HomeBollywoodRadhe Movies Release Date 2021 : सलमान खान ने Movies को...

Radhe Movies Release Date 2021 : सलमान खान ने Movies को लेकर दर्शकों के लिए ऐसा क्या किया ?

Radhe Movies :  सलमान खान की आ रही Movies राधे का पोस्टर सलमान खान के द्वारा रिलीज कर दिया गया है जिसे देखकर दर्शक कई प्रकार की कमेंट कर रहे हैं |

अगली फिल्म ‘राधे’ 13 मई, 2021 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की जो रिलीज डेट थी वह पहले ही घोषित कर दी गई थी लेकिन किसी भी दर्शक को यह भरोसा नहीं था कि सच में जो डेट पहले से घोषित की गई है उसी डेट को सलमान खान की Movies रिलीज होगी |

 सलमान खान इस फिल्म को लेकर जो दर्शक है वह कितनी बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं वहां तू फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा |

सलमान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह फिल्म 13 मई को रिलीज होगी. और क्या क्या बोला गया है वह भी आप देख सकते हैं |

सलमान ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “ईद का कमिटमेंट किया था, फिल्म ईद पर ही आएगी. क्योंकि एक बार जो मैंने…” इस कैप्शन के साथ उन्होंने #RadheOn13thMay aur #2MonthsToRadhe हैशटैग भी शेयर किया है.

आप उस राधे फिल्म का पोस्टर यहां पर देख सकते हैं |

इस Radhe Movies पोस्टर को देखकर और इस पोस्टर के कमेंट बॉक्स में दर्शक कई प्रकार की कमेंट कर रहे हैं और इस पोस्टर में सभी को सलमान खान बहुत ही बड़े एक्शन में दिखाई दे रहे होंगे |

हालांकि, Radhe Movies रिलीज होने के बाद इसका साफ अंदाजा लग पाएगा कि फिल्म इस साल कितनी कमाई कर पाती है. बता दें कि सलमान हर साल ईद के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज करते हैं. बता दें कि ये फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ, गौतम गुलाटी और सुधांशु पांडे अहम रोल निभा रहे हैं.

Radhe Movies कहां पर देखी जाएगी 

सलमान खान की यह फिल्म सिनेमाघरों में ही रिलीज की जाएगी. रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि यह मूवीज 2021 में कितनी कमाई कर पाएगी और जो दर्शक होंगे उनकी तरफ से क्या क्या जवाब आएगा उनको क्या यह फिल्म पसंद आएगी यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा और यह भी बताया जा रहा है कि-

यह फिल्म साल 2021 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी. जी स्टूडियो के सीबीओ शारिक पटेल ने कहा कि वह इन फिल्म को रिलीज होने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएगी और सलमान के फैंस के भरोसे पर खड़ी उतरेगी.

फिल्म को लेकर आप लोगों के क्या विचार है हमें बता सकते हैं |

RELATED ARTICLES

Latest Post